जौनपुर। अनियमितता करने पर डूडा के दो कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर
जौनपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत आपराधिक षड्यंत्र करके वित्तीय अनियमिता करने वाले डूडा के दो कर्मचारियों यथा सीएलटीसी यशवीर सिंह एवं कन्सलटेन्ट एमआईएस आमिर खान के विरूद्ध जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर अनिल कुमार वर्मा परियोजना अधिकारी डूडा ने लाइन बाजार थाने में सुसंगत धाराओं में एफ0आई0आर0 दर्ज कराया है। उक्त कर्मचारियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज होने की खबर से डूडा के अन्य कर्मचारियों एवं जे0ई0, सर्वेयरों में हडकम्प मचा हुआ है। डूडा के चेयरमैन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि डूडा में सी0एल0टी0सी0 के पद पर नियुक्त किये गये आउटसोर्सिंग कर्मचारी यशवीर सिंह तथा उक्त आवासीय योजना की क्रियान्वयन हेतु नामित कन्सलटेन्ट एजेन्सी मेसर्स सरयू बाबू इंजीनियर्स इण्डिया प्रा0लि0 सूडा भवन लखनऊ द्वारा नियुक्त किए गए एम0आई0एस0 आमिर खान के द्वारा आपराधिक षडयंत्र करके प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के 07 लाभार्थियों को दुबारा प्रथम किस्त की धनराशि पचास-पचास हजार तथा 05 लाभार्थियों को दुबारा द्वितीय किस्त की धनराशि डेढ़-डेढ़ लाख एवं 12 ऐसे व्यक्ति जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के डी0पी0आर0 में शामिल ही नही है प्रथम एवं द्वितीय किस्त की धनराशि तथा 03 लाभार्थियों के प्रथम किस्त की धनराशि दूसरे व्यक्ति के खाते में अवमुक्त कर वित्तीय अनियमिता की गई है। उक्त मामले की जानकारी परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा तथा मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय द्वारा संज्ञान में लाने पर यशवीर सिंह, को नोटिस दिलवाई गई है, किन्तु श्री सिंह वसूली कार्य के प्रति उदासीन रहे। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर डूडा के सी0एल0टी0सी0 यशवीर सिंह एवं तत्कालीन आमिर खान के विरूद्ध थान लाइन बाजार में आपराधिक षड्यंत्र एवं वित्तीय अनियमिता के आरोप में एफआईआर दर्ज कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know