*पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सोलर पम्प प्राप्त करें कृषक भाई*

दिनांक 27 जून, 2022

बलरामपुर। उप कृषि निदेशक डा0 प्रभाकर सिंह ने किसान भाइयों को सूचित करते हुये बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में पीएम कुसुम योजना के तहत वर्ष 2022-23 में सालर पम्प स्थापना हेतु लक्ष्य प्राप्त हुये है, जिसमें जनपद में दिनांक 02 जुलाई, 2022 से ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर विभागीय बेवसाइट  upagriculture.com  पर लक्ष्य पूरा होने तक टोकन की आॅनलाइन बुकिंग की जाएगी। सोलर पम्प स्थापना हेतु इच्छुक कृषक भाई विभागीय बेवसाइट पर अपना टोकन आॅनलाइन बुक कर सकते। सोलर पम्प स्थापना हेतु पम्प का प्रकार, क्षमता, दर, कृषक अंश की धनराशि आदि निर्धारित की गयी है।
                      इसके लिए पात्रता एवं शर्ते निर्धारित की गयी है, योजना का लाभ उठाने के लिए कृषकों को विभागीय बेवसाइट  upagriculture.com  पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। आॅनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरान्त कृषक को चालान के माध्यम से कृषक अंश की धनराशि एक सप्ताह के अन्दर किसी भी इंडियन बैंक की शाखा में जमा करनी होगी, अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जाएगा।
  02 एच0पी0 हेतु 04 ईच, 03 एवं 05 एच0पी0 हेतु 06 इंच तथा 7.5 एवं 10 एच0पी0 हेतु 08 इंच की बोरिंग कृषक भाइयों को स्वंय करानी होगी। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय उप कृषि निदेशक, बलरामपुर से संपर्क करें अथवा कृषि विभाग की बेवसाइट  upagriculture.com पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

हिन्दीसंवाद न्यूज़
9129813351
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने