औरैया // कंचौसी सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अमीन ने मंगलवार दोपहर मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मी व आरपीएफ ने आधार व पैन कार्ड से पहचान कर परिजनों को जानकारी दी परिजन आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं कर सके हैं क्योटरा गाँव निवासी महेश ने बताया कि उसके पिता सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अमीन कैलाश नाथ त्रिपाठी (71) चार दिन पहले मथुरा जाने की बात कहकर घर से गए थे सोमवार सुबह आठ बजे के बाद कंचौसी रेलवे स्टेशन पर कैसे पहुंचे, पता नहीं है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह काफी देर गुमसुम स्थिति में प्लेटफार्म पर बैठे थे दोपहर करीब दो बजे कंचौसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी मालगाड़ी को स्टेशन मास्टर महेंद्र बाबू ने कानपुर के लिए रवाना किया मालगाड़ी की रफ्तार बढ़ते ही अमीन मालगाड़ी के आगे कूद गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान व रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे प्लेटफार्म पर रखे एक झोले में आधार कार्ड, पैन कार्ड, डायरी व पासबुक मिलने की बात आरपीएफ जवानों ने बताई जीआरपी के दरोगा डीपी गौतम ने बताया कि मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान कर जानकारी परिजनों को दी गई है उनके आने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
औरैया :- रिटायर्ड अमीन ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त की।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know