न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही:- मेघवाल समाज सेवा संस्थान (22 परगना) जिला सिरोही के आज नवीन कार्यकारिणी गठन के लिए आम सभा का आयोजन किया गया।
चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए समाज ने दो चुनाव अधिकारी लक्ष्मण परमार सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी, हसमुख कुमार प्रधान सिरोही तथा एक सहायक चुनाव अधिकारी तोलाराम फाचरिया को नियुक्त किया गया।
चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुई। प्रत्येक परगने से 2 - 2 प्रतिनिधि नियुक्त कर अध्यक्ष के लिए चुनाव किये गए जिसमें वीरा राम परलाई ने जीत हासिल की।
महामंत्री के रूप में हरसन के मेघवाल खांण को निर्विरोध बनाया गया वही कोषाध्यक्ष पद पर तोलाराम फाचरिया को चुना गया।
इसी तरह प्रत्येक तहसील से उपाध्यक्ष का क्रमशः रेवदर से कैलाश कुमार भटाना, सिरोही से लीलाराम पालड़ी आर, शिवगंज से जोराराम मेघवाल, आबूरोड से अर्जुन कुमार दादरिया गिरवर, पिंडवाड़ा से कैलाश डांगी वाड़ा, देलदर से रमेश कुमार बामणिया को मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर सरंक्षक एवं संस्थापक अध्यक्ष गुलबा राम गोयल, पूर्व अध्यक्ष भीमाराम चूंडावत, पूर्व महामंत्री शंकर लाल गोयल, पूर्व कोषाध्यक्ष कालूराम चौहान, सेवानिवृत्त आई एफ एस लक्ष्मण परमार, सिरोही प्रधान हँसमुख कुमार, पूर्व प्रधान रेवदर पूंजा राम मेघवाल, डूंगाराम खाम्बल, जैसाराम मेघवाल, रामलाल परिहार, विसाराम ओर, पीराराम सोनेला, शंकरलाल बुनकर, हरीश राठौड़ रुखाडा, परगना प्रतिनिधि सहित समाज के सैकड़ो पंच पटेल उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know