बलरामपुर। ललिया थाना क्षेत्र के सोनवरसी गांव में तालाब पर अवैध कब्जा हटवाने के लिए पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। लेखपाल की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेखपाल महेश कुमार मौर्य ने ललिया थाने में तहरीर दी है। इसमें बताया कि सोनवरसी गांव की रेखा देवी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी। इस पर वह लेखपाल बजरंगी शुक्ल के साथ शुक्रवार शाम जांच करने गये थे। शिकायत के आधार पर तालाब की जमीन पर किए गये अवैध कब्जे की पैमाइश कर उसे बुलडोजर से खाली कराना था। बुलडोजर देखकर ग्रामीण भड़क गये।
महेश का आरोप है कि उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटने के साथ ही खसरा, शिकायती पत्र व अन्य कागजात छीनकर फाड़ दिए गये। लेखपाल बजरंगी शुक्ल ने काफी मान-मनौव्वल कर लोगों को शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि लेखपाल महेश कुमार मौर्य की तहरीर पर आरोपी सहजराम पांडेय, त्रिलोकी नाथ पांडेय व दिनेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know