जलालपुर,अंबेडकर नगर। एसडीएम की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर तैयारी बैठक सम्पन्न हुई,जिसमे तहसील प्रशासन से लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रतिनिधि कर्मचारी,सभासदों तथा नगर के व्यवसाइयों ने हिस्सा लिया।
एसडीएम द्वारा आगामी 21 जून को होने वाले योग दिवस के आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के सामंजस्य से तैयारियों के बारे में विमर्श किया गया।इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि और अधिशासी अधिकारी द्वारा आयोजन स्थल की साफ सफाई तथा मैट के इंतजाम का जिम्मा लिया गया। डीडी सेंट्रल एकेडमी के मैनेजर समीर चौधरी तथा रेडियंट कॉलेज के प्रतिनिधि द्वारा विद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को योग दिवस में शिरकत करवाने की हामी भरी गयी।सुरक्षा तथा व्यवस्था को लेकर सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने जानकारी देते हुए सुझाव मांगे।
इस मौके पर तहसीलदार आलोक रंजन सिंह,बीडीओ जलालपुर अनुराग सिंह,बीडीओ भियांव अरुण पांडेय,खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह,राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह,स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक,अन्य बैंक प्रतिनिधियो समेत निशात अहमद,मित्रसेन वर्मा,आसाराम मौर्य, कृष्ण कुमार गुप्त रिन्नू,रमेश मौर्य, बेचन पांडेय आदि उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know