ऊर्जा मंत्री ने ’सम्भव’ पोर्टल के तहत मंगलवार को प्रत्येक डिस्कॉम स्तर पर जनसुनवाई के दिये निर्देश

सभी प्रबंध निदेशक के स्तर पर कल सुनी जाएगी शिकायतें

शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में किसी भी स्तर पर ढिलाई व लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

आईसीटी आधारित ’सम्भव’ की व्यवस्था से उपभोक्ताओं की शिकायतों का होगा सुनिश्चित समाधान
-श्री ए0के0 शर्मा
लखनऊ: 13 जून, 2022

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री ए.के.शर्मा ने ‘सम्भव’ पोर्टल की व्यवस्था अनुसार कल मंगलवार 14 जून, 2022 को सभी डिस्कॉम स्तर पर जनसुनवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। उन्होंने कहा कि कल डिस्कॉम के सभी प्रबंध निदेशक
प्रातः 10ः00 से लोगों की शिकायतों को सुनेंगे व समस्यायों का समाधान करेंगे।
ऊर्जा मंत्री ने विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों व समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित समाधान के लिए आईसीटी आधारित ’सम्भव’ (सिस्टमैटिक एडमिनिस्ट्रेटिव मैकॅनिज्म ब्रिंग हैप्पीनेस एण्ड वैल्यू) नामक पोर्टल की व्यवस्था लागू की है। अब इसके तहत स्थानीय स्तर पर ही लोंगो की शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण समाधान हो सकेगा। इस प्लेटफार्म से अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी एवं कार्यों में पारदर्शिता आएगी।
ऊर्जा मंत्री श्री ए.के.शर्मा ने कहा कि आईसीटी आधारित ’सम्भव’ के तहत ऐसी व्यवस्था की गई है, जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओ का सुनिश्चित समाधान हो सकेगा। इससे अब उपभोक्ताओं को उसी शिकायत को दुबारा करने की जरूरत नहीं पडे़गी। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक समस्या का गहन विश्लेषण कर समाधान किया जाएगा, जिससे कि भविष्य में ऐसी समस्या दुबारा सामने ना आए।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस व्यवस्था के तहत उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान स्थानीय स्तर पर हो,इस पर बल दिया गया है, फिर भी किसी समस्या के जिला, सर्किल और डिस्कॉम स्तर पर समाधान न हो पाने से, ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए माह के तीसरे बुधवार को स्वयं ऊर्जा मंत्री द्वारा सुनवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया है कि जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में किसी भी स्तर पर ढिलाई व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने