न्यूज रणजीत जीनगर
राजसमंद- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशन में राज्य प्रशिक्षण केंद्र नंबर -1 आबू पर्वत पर आयोजित सचिव व संयुक्त सचिव प्रशिक्षण शिविर 14 से 18 जून तक में जिला राजसमंद के राकेश टाक, राम सिंह चौहान जगदीश चंद्र बागोरा, श्रीमती आशा सुखवाल प्रशिक्षण प्राप्त करके लौटे। संचालक मंडल द्वारा स्थानीय संघ में आयोजित होने वाली गतिविधियों यथा सचिव के अधिकार, कर्तव्य, दायित्व, प्रगतिशील कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर का विवरण, स्थानीय संघ वित्तीय प्रबंधन एवं बजट, दक्षता बैज एवं परीक्षक की नियुक्ति, वार्षिक अधिवेशन, स्थानीय संघ चुनाव, जनसंपर्क ग्रुप विजिट, प्रधानमंत्री शील्ड व उप राष्ट्रपति अवार्ड लॉग बुक, स्थानीय संघ अभिलेख, अलंकार, वार्षिक योजनाएं, ओ वाय एम एस की जानकारी, बैकडेटिंग आदि का प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा बीपी सिक्स, कैंप फायर, खेल कूद, योग प्राणायाम आदि की जानकारी दी। जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षणों से स्काउट गाइड गतिविधियों को संबल मिलेगा। उल्लेखनीय है कि जिले से स्काउट मास्टर एडवांस को 18 से 24 मई तक आबूपर्वत में खेम चंद शर्मा व प्रेम राज मीणा प्रशिक्षण प्राप्त करके लौटे हैं एवं गाइड कैप्टन एडवांस कोर्स 26 मई से 1 जून तक आबूपर्वत में श्रीमती रंजना कुमावत, आशा सुखवाल, किरण चौहान, अनुपमा कसेरा प्रशिक्षण प्राप्त करके लौटी हैं, जिससे जिले की स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों को गति मिलेगी। संगठन के पदाधिकारियों ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करके लौटने पर सभी को बधाई दी।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know