जौनपुर। भूख से तड़पकर गौशाला में दम तोड़ रही गायें
जौनपुर। विकासखंड जलालपुर क्षेत्र के लहंगपुर गांव की गौशाला में भूख से तड़प तड़प कर गौवंशों की मौत होने की खबर सामने आई है। गौशाला में एक ही दिन में कई गायों की मौत होना बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि गायों की मौत भूखे रहने से हुई है। मरे हुए गायों को कई दिनों तक खुले में छोड़ दिया जाता है हालत इतनी खराब है कि गायों की शव को कौवे और दूसरे जानवर नोच-नोच कर खा रहे हैं लहंगपुर गांव में वाराणसी-लखनऊ हाइवे से लगभग सौ मीटर दूर पूरब दिशा में स्थित गौशाला में छोटी-बड़ी मिलाकर लगभग 60 गायें मौजूद हैं। यह गौशाला बहुत बुरी हालत में है। इस गौशाला में रोजाना तीन से चार गोवंशों की भूख से तड़प-तड़प कर मौत हो जा रही है। सोमवार को ही लगभग आधा दर्जन गोवंशों की भूख से मौत हो गई। गोवंश के मरने के बाद उनकी दुर्गति इस तरह होती है कि जानवर और पंक्षी उनके अंगों को नोच-नोचकर खा जाते हैं। गौशाला पर मौजूद किसी ने गोवंशों की दुर्दशा का वीडियो बना लिया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि गौशाला में गोवंशों को पर्याप्त खाना नहीं मिल रहा है ज्यादातर गोवंशों की भूख से मौत हो जा रही है कुछ गोवंश बीमार भी है समय से इलाज न मिलने पर उनकी भी मौत हो रही है। खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर रामकृपाल द्विवेदी ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know