डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वसुधा के नेता है : त्रयंबक तिवारी
बलरामपुर । देश की एकता एवं अखंडता के अग्रदूत, प्रखर राष्ट्रवादी बहुआयामी प्रतिभा के धनी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यालय अटल भवन पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी रहे। संगोष्ठी में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और रानी तालाब पर वृक्षारोपण भी किया गया। संगोष्ठी में बोलते हुए त्रयंबक तिवारी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी आदर्शवाद की प्रतिमूर्ति रहे बलिदान का अर्थ मृत्यु नही होता अपने निजी स्वार्थ या समूह विशेष के लिए मृत्यु को प्राप्त होना भी बलिदान नहीं होता । राष्ट्र के लिए, राष्ट्र की अखंडता के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना सर्वस्व जीवन न्योछावर कर दिया । अपने परिवार के विरोध के बावजूद वो राजनीति में गये वो अप्रतिम शिक्षक भी थे उनके ऊपर अनगिनत पुस्तक लिखी गई है हम सभी को कोई न कोई पुस्तक अवश्य पढ़नी चाहिए । डॉ मुखर्जी ने राष्ट्र हित में जनसंघ का निर्माण किया हम सभी उनके वंशज है उन्होंने विघ्नों में रहकर राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य किया वो वसुधा के नेता है । जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी का स्वागत करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।
उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष परमजीत सिंह, राम करन मिश्रा, आद्या सिंह, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, वरूण सिंह, रवि कुमार मिश्रा, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, सुनीता मिश्रा, राजेश वर्मा, राम प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा ललिता तिवारी, मंजू तिवारी, रमेश पहवा, अजय मिश्रा, कृष्ण गोपाल गुप्ता सहित तमाम पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
उमेश चंद्र तिवारी
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know