जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जालसाज दिलीप राय बलवानी की खोली हिस्ट्रीशीट
जौनपुर। सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सपा नेता दिलीप राय बलवानी की सिकरारा थाने में हिस्ट्रीशीट खुल गई है। उस पर लखनऊ, जौनपुर व उरई जिलों में विभिन्न थानों में 13 मुकदमे दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि सिकरारा के डमरुआ गांव का निवासी दिलीप राय बलवानी सक्रिय अपराधी है। उसकी निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की गई है। दिलीप राय बलवानी सचिवालय में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का सरगना है। इसका भाई मंजीत भी लंबे समय से सैकड़ों लोगों से नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने में संलिप्त है। रुपये देने वाला नौकरी दिलाने के लिए ज्यादा दबाव बनाता है तो उसे फर्जी नियुक्ति पत्र थमा देते हैं। फर्जी नियुक्ति पत्र मंजीत बनवाता है। दिलीप राय बलवानी फोटो एडिट कर बड़े-बड़े लोगों के साथ अपनी फोटो बनाता है। इसी की आड़ में ठगी करता है। गत सात मई को एसटीएफ ने दिलीप राय को लखनऊ में विभूति खंड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। उसकी हिस्ट्रीशीट जिस-जिस थाने में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज है, वहां भेजी जा रही है। मालूम हो कि जिस किसी की हिस्ट्रीशीट खुलती है, वह आजीवन बनी रहती है। हिस्ट्रीशीटर को गृह क्षेत्र के थाने में हाजिरी देनी होती है। मालूम हो कि दिलीप राय बलवानी की पत्नी रीता राय बलवानी जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। गत विधान सभा चुनाव के समय दिलीप राय बलवानी बसपा से कन्नी काटकर भाजपा से मछलीशहर (सु.) सीट से टिकट के लिए दावेदारी कर रहा था। वहां से निराश होने पर सपा का दामन थाम कर मुंगराबादशाहपुर से टिकट हथियाने में लगभग सफल हो गया था, किंतु ऐन वक्त पर पार्टी ने पंकज पटेल को उम्मीदवार बना दिया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know