उत्तर प्रदेश//दूल्हा,सहर्ष संदेश व दुल्हन दीप शिखा संग ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण - 27 जून 2022 को 2555 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , हिमालय उड वैज,स्काउट, जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2555 वें दिन के क्रम में पारिवारिक शादी समारोह में जाने के दौरान, विट्ज होटल,कटक रोड, भुवनेश्वर,ओड़िसा के गमले में शादी की रस्म सम्पन्न होने के पश्चात नव जीवन मे प्रवेश करने के पूर्व लगन मंडप में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए दूल्हा,दुल्हन ने ग्रीन गुरु जी के साथ कामिनी के पौध का रोपण किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बताया कि दूल्हा ,सहर्ष संदेश, स्क्वाड्रन लीडर वायु सेना,बड़ोदरा,एयरफोर्स स्टेशन ,जिनके पिता,ई. ओम प्रकाश सिंह जो संरक्षा सलाहकार, इंजिनियरिंग के पद पर जबलपुर में कार्यरत है व माता वंदना सिंह, शिक्षिका, ग्राम,जोगिनी,सोनभद्र,उत्तर प्रदेश रहने वाली है, की शादी दुल्हन दीप शिखा,सीनियर एक्सक्यूटिव, ओयो,दिल्ली , पिता,रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन,एयर फोर्स, शशि कान्त पति व माता श्रीमती प्रवाती पति , गणपति रेजीडेंसी ,वैरागी ,भुवनेश्वर,ओड़िसा की शादी के अवसर पर कामिनी के पौध का रोपण अभिनव सिंह के सहयोग से किया।
पौध रोपण के समय वेस्ट वेडिंग फोटोग्राफी के फ़ोटो ग्राफर प्रदीप कुमार व विवाह सम्पन कराने वाले पंडित, टीटू पंडित ने मंत्रोचार किया,और सादी में सम्मिलित होने आए वेटेरनरी डॉ.ए. के. पंडा, भुवनेस्वर को रजनी गंधा,मनोरमा पति,जाजपुर,ओड़िसा को लीली,सफेद, निर्मल सतपति की पत्नी अनी,सतपति को इन्सुलिन व हड़जोड़, अनिता दास, कटक को लिली, सीताराम पति को सतावर व विट्स होटल के गेट मैन सोनू को लिली का पौध ग्रीन गुरु जी ने सप्रेम भेंट करने के साथ बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा - भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know