न्यूज रणजीत जीनगर
राजसमंद- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में संचालित अभिरुचि कौशल विकास शिविर के 90 संभागियों का भ्रमण शिविर आयोजित किया गया। जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि भ्रमण के दौरान चारभुजा नाथ, रोकडिया हनुमानजी, लक्ष्मण झूला, गणेश मंदिर, वेवर महादेव, रामदरबार, रूपनारायण सेवंत्री, श्री विश्वकर्मा धाम वागुंदा आदि धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया। श्री विश्वकर्मा धाम वोराट चौखला पर जांगिड़ ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष देवराज जी जांगिड़ व अन्य बंधुओं ने स्काउट गाइड अभिरुचि कौशल विकास शिविर राजसमंद के सभी संभागियों को मंदिर परिसर में नाश्ता, अल्पाहार दिया एवं संचालक दल के सदस्यों का उपरना पहनाकर आत्मीय अभिनंदन किया। शर्मा ने बताया कि संभागियों की नृत्य व अंताक्षरी प्रतियोगिताऐं भी आयोजित की गई जिसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know