औरैया // जनपद में पांच किलोवॉट तक के कामर्शियल व घरेलू बकायेदारों को शत-प्रतिशत ब्याज में छूट दी जा रही है अब तक सदर डिवीजन में लक्ष्य के सापेक्ष 7,228 लोगों ने ही बकाया जमा किया है बकायेदारों पर ब्याज छोड़कर लगभग 70 करोड़ रुपये वसूली की जाना बाकी है ऐसे में एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी अधिकारियों के माथे का पसीना नहीं सूख पा रहा है सदर डिवीजन में बिजली विभाग के पास दर्ज 63,071 बकायेदारों में सिर्फ सात हजार 228 बकायेदारों ने ही ओटीएस योजना का लाभ लेते हुए शत-प्रतिशत ब्याज में छूट पाई है वहीं बकाया वसूली के लिए सुबह से लेकर शाम तक बिजली विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी छापा मारकर, बकाये पर कनेक्शन काटन और चोरी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने जैसे कोई भी कदम उठाने से नहीं चूक रहे हैं बावजूद इसके लक्ष्य के सापेक्ष 27 जून तक सिर्फ साढ़े 11 प्रतिशत ही बिजली विभाग को बकाया जमा हो सका है। 63,071 बकायेदार उपभोक्ताओं पर विभाग का एक सौ करोड़ रुपये बकाया है जिसमें 69.71 करोड़ रुपये मूल धन है जबकि 36 करोड़ रुपये ब्याज के शामिल हैं अधिशासी अधिकारी सदर बिजली डिवीजन, औरैया लेखराज सिंह ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना में निर्धारित मानकों के तहत आने वाले बिजली बकायेदार बकाया जमा कर शत-प्रतिशत ब्याज में छूट का लाभ ले सकते हैं। अभी तक सात हजार 228 लोगों ने ही लाभ ले पाया है इनसे विभाग को पांच करोड़ 21 लाख रुपये बकाये का मिला है वहीं बकायेदारों को 48 लाख रुपये ब्याज में छूट का लाभ भी मिला है।
औरैया :- शत-प्रतिशत ब्याज में छूट के बाबजूद भी ओटीएस योजना अभी लक्ष्य से काफी दूर।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know