मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर समाजसेवी ने सांसद को लिखा पत्र
समाजसेवी अनिल ने मुंगराबादशाहपुर नगर के कई इलाकों के जर्जर तार बदलने व ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के संबंध में लिखा पत्र
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर के समाजसेवी अनिल कुमार ने नगर के कई इलाकों की जर्जर तार बदलने व ट्रांसफॉर्मरों की क्षमताओं में वृद्धि को लेकर बसपा सांसद श्याम सिंह यादव को लिखा पत्र। समाजसेवी अनिल ने नगर में विद्युत कटौती, जर्जर तार व विभिन्न समस्याओं को लेकर बसपा सांसद श्याम सिंह यादव को पत्र के माध्यम से बताया कि मुंगराबादशाहपुर नगर के कई इलाकों जैसे मछलीशहर रोड, पकड़ी गोदाम, गल्ला मंडी के जर्जर तारों व कई इलाकों के ओवरलोडेड ट्रांसफार्मरों के कारण रोस्टर के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही है। बमुश्किल दस, बारह घन्टे ही बिजली मिल पाती है इस भीषण गर्मी में नगरवासी बिजली की समस्या से त्रस्त हैं, पिछले दो महीनों से मुंगराबादशाहपुर कस्बा बिजली कटौती से त्रस्त है। पिछले कुछ दिनों से देर रात्रि एक डेढ़ घंटे की रोस्टिंग के कारण सोमवार को सारा दिन रोस्टिंग व लोकल फाल्टों में दिन बीत गया। इस भीषण गर्मी में नगरवासियों को बहुत दिक्कत हो रही है। सुबह से लेकर देर रात्रि तक अधिकतर समय सप्लाई शटडाउन या फिर रोस्टिंग में रहती है। तुलसी हॉस्पिटल के सामने सरकारी हॉस्पिटल के पास व नगरपालिका मुंगराबादशाहपुर के पास लगे 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर और नई बाजार में लगे 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडेड हैं। इन ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि या दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए, इन्हीं इलाकों में सबसे ज्यादा फॉल्ट होते रहते हैं। इन ट्रांसफॉर्मर के जर्जर केबलों बदलना अति आवश्यक है। नगर क्षेत्र घनी आबादी वाला है, रात्रि में लोकल फाल्टों व रोस्टिंग के कारण होने वाली कटौती से नगरवासियों को इस भीषण गर्मी में परेशानी विशेष तौर पर छोटे बच्चों व महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुंगराबादशाहपुर 33/11 केवी उपकेंद्र के स्विच यार्ड में स्थापित कैपेसिटर बैंक जिसे पिछले साल ही लगाया गया है जो केवल शो पीस बनकर रह गया है। तकनीक समस्या के कारण कभी चालू नहीं हो सका था। उन्होंने बताया कि नगरवासियों को अपने सांसद से बहुत उम्मीद है,नगर के कई इलाकों के जर्जर तारों को व ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने या नए ट्रांसफार्मर लगाए अति आवश्यक हैं,उम्मीद जताया है कि सांसद इस समस्या का हल जरूर निकलेंगें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know