जौनपुर। शटल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर विधायक ने किया रवाना
बदलापुर, जौनपुर। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांग पर सोमवार से बदलापुर के श्रीकृष्णा रेलवे स्टेशन पर शटल ट्रेन रुकने लगी। श्रीकृष्णानगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को शटल एक्सप्रेस ट्रेन का सैकड़ों लोगों ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। वाराणसी से चलकर लखनऊ तक जाने वाली ट्रेन संख्या 20401 (शटल एक्सप्रेस) अपने निर्धारित समय 7:20 से लगभग 25 मिनट विलंब से 7:45 बजे श्रीकृष्णानगर स्टेशन पर पहुंची। सांसद श्याम सिंह यादव व बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना किया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ रही। इसके पूर्व क्षेत्रीय लोगों ने विधायक रमेशचंद्र मिश्र का फूल मालाओं से स्वागत किया। स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पहले ही दिन शटल एक्सप्रेस से 120 लोगों ने टिकट लेकर यात्रा की जिसमें रेल विभाग को 10300 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। बतातें चलें कि पिछले हफ्ते ही विधायक ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात करके लिखित पत्र देते हुए शटल ट्रेन को श्रीकृष्णानगर रेलवे स्टेशन पर रोकने की मांग की थी। जिस पर रेल मंत्री ने सहमति देते हुए श्रीकृष्णानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रोकने का आश्वासन दिया था। मुलाकात के एक हफ्ते बाद ही विधायक का प्रयास रंग लाया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह, विनय कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know