उतरौला(बलरामपुर) मधपुर शरीफ में आयोजित गुलाम आसी पिया हसनी का 20 वां सालाना उर्स के दूसरे दिन बुधवार को
फज्र नमाज के बाद कुरआन खानी,जोहर के बाद आम चादर व बाद नमाज-ए-ईशा महफिले शमा का प्रोग्राम शुरू हुआ।खानकाही कव्वालों के शमा बंधते ही लोग झूमने पर मजबूर हो गए।उर्स में बच्चों के साथ काफी तादाद में महिलाओं ने हजरत गुलाम आसी पिया के आस्ताने पर फातिहा दिलाकर मन्नते मांगी।उर्स कार्यक्रम के अंतिम दिन 09 जून को बाद नमाज -ए-फज्र कुरआन खानी, 10बजे दिन में कुल शरीफ, बाद नमाज-ए-अश्र के मुशायरा का कार्यक्रम शुरू होगा। उर्स में मुल्क के मशहूर मारूफ उलेमा व शायर तशरीफ ला चुके हैं।उर्स में आशी पिया के चाहने वालों में देश के कलकत्ता,बिहार,राजस्थान, महाराष्ट्र,गुजरात,दिल्ली,असम,बंगाल,उत्तर प्रदेश आदि प्रांतों के अलावा इलाकाई जायरीनों ( श्रध्दालुओं) का तांता लगा हुआ है।उर्स में जहां सर्कस ,झूले व बच्चों के मनोरंजन हेतु मिक्की माउस व ट्रेन की व्यवस्था देखने को मिली वहीं दूर दराज के विभिन्न प्रकार की दुकाने सजी रही।उर्स में साजिदा हास्पिटल प्रबंधक डा०एहसान खां की जानिब से दवा की स्टाल लगाई गई जहां निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know