जौनपुर। स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
बदलापुर,जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सोमवार की देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर के सभागार में विधायक रमेशचन्द्र मिश्र ने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड के मरीजों को बचाने का काम किया है। ऐसे लोग निश्चित रूप से सम्मान के पात्र हैं। ऐसी विकट स्थिति में जब कोरोना के मरीजों को परिवार तक के लोगों ने छूना नहीं समझा। उस स्थिति में स्वास्थ्य कर्मी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए कोरोना में अपने परिवार भाई बहन पत्नी तक को छोड़कर कोविड- से उन्हें बचाने का काम किया है। इस दौरान विधायक ने चिकित्सा अधीक्षक बदलापुर डा. संजय दुबे, डा. गौरव सिंह, डा. मनीष यादव, डा. पूजा त्रिपाठी , नेत्र अधिकारी डा. राकेश मिश्रा,डा. राजेंद्र प्रसाद, सहित सभी स्टाफ नर्स को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आगंतुकों के प्रति आभार जिला संयोजक डा.अमरनाथ पांडे ने व्यक्त किया इस अवसर पर जिला महामंत्री अमित श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि गंगा सिंह, मण्डल अध्यक्ष विनोद शर्मा, सभासद जय कुमार सिंह, मण्डल महामंत्री सत्यम सिंह व शनि शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know