जौनपुर। समाजसेवी पूर्व प्रधान हुआ जिला बदर
जौनपुर। जनपद में अपराध और भ्रष्टाचार का अद्भुत संगम देखने को मिला जब एक पूर्व ग्राम प्रधान को पट्टीदारी के विवाद में भू और वन माफियाओं की सांठगांठ से गुंडा एक्ट का आरोपी बनाकर जिला बदर कर दिया गया। पीड़ित बेबस लाचार पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाया है। सूत्रों के अनुसार रतन सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय शोभा चौहान निवासी मंडवीवर उर्फ पचहटिया थाना लाइन बाजार समाजसेवी रूप में अपनी अलग पहचान बनाते हुए ग्राम प्रधान की पदवी पर 5 साल का कार्यकाल कुशलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं। समाजसेवी होने के नाते रामघाट पर अंत्येष्टि क्रिया के लिए आए परिजनों को लूट खसोट से मुक्ति दिलाने की योजना बनाई और कारगर होते हुए वहां प्रशासन द्वारा मूल्य निर्धारित बोर्ड लगाया गया । आरोप के अनुसार मनमानी कमाई पर एकछत्र राज स्थापित करते चले आ रहे आरा मशीन संचालक पाटीदार और उसके भूमाफिया पुत्र ने अपनी मनगढ़ंत कमाई में रोड़ा बनता देख पुलिसिया सांठगांठ से एक बेकसूर समाजसेवी को गुंडा एक्ट का आरोपी बनाकर जिला बदर करवा दिया। जिसके बाबत पीड़ित पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी से 26 जून 2022 को प्रार्थना पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know