जौनपुर। अग्निपथ के विरोध में तीन गिरफ्तार,युवाओं में आक्रोश

शाहगंज,जौनपुर। भारत सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध की आग नगर शाहगंज तक पहुंच गई जिसमें तीन युवकों को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर चालान न्यायालय प्रेषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार की सुबह कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की भारत सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ लोग नगर के आयोध्या मार्ग स्थित पब्लिक इंटर कालेज के पास प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलने पर हरकत में आई कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक अंगद  तिवारी एवं अजीत कुमार सिंह अपने हमराह कांस्टेबल अभिषेक कुमार सिंह, अर्जुन यादव,रामकृपाल एवं मदनलाल के साथ मौके पर पहुंचे और एकत्रित लोगों को समझाने का प्रयास किए जिस पर उक्त लोग पुलिस से उलझ पड़े और जान माल की धमकी देते हुए पुलिस बल पर पत्थर चलाते हुए सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने लगे। जिस पर कोतवाली पुलिस ने अजीत यादव पुत्र विक्रमाजीत यादव निवासी ग्राम कछरा थाना शाहगंज,राजकुमार पुत्र राममिलन मौर्या निवासी ताखा पूरब थाना शाहगंज,विकासचन्द यादव पुत्र पृथ्वीराज यादव निवासी ग्राम कछरा थाना शाहगंज को गिरफ्तार कर कोतवाली लाए। साथ ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय प्रेषित कर दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने