रिपोर्ट शोभित अवस्थी
बाला जी महिमा,जगह जगह भंडारे में छके भक्त किसी ने पूडी सब्जी बूंदी तो किसी ने प्यासो को पिलाया शर्बतबावन (हरदोई) जेष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगलवार पर बालाजी की महिमा और उनका गुणगान करते हुए भक्तों ने जगह-जगह भंडारे प्रसाद वितरण आदि का आयोजन किया, मंगलवार को हर जगह समा बालाजी की भक्ति में ही रमा दिखा।
आज इसी क्रम से कस्बा बावन में वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता के साथ चौकी इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ने आलोक फिलिंग स्टेशन पर बजरंगबली भगवान की पूजा अर्चना की वही भक्तो को संदीप शुक्ला , भगवान शरण गुप्ता, विपुल मिश्रा, पूर्व प्रधान नाजिम खान, मन्नू फौजी, फैसल खान, सर्वेंद्र गुप्ता, विशाल सेठ, राम दास गुप्ता, व उनके सहयोगियों ने पंडाल लगाकर भक्तों को शीतल शरबत पिलाया, वही बस स्टॉप पर बृजभूषण मिश्रा, निशीत शुक्ला भूपेंद्र अवस्थी, अरूण बाजपेई, ब गोविंद मिश्रा ने राहगीरों को शरबत पिलाया, वही पेट्रोल पंप के पास जंजाली यादव, उत्कल यादव, शिवेंद्र शुक्ला, सचिन सिंह, धीरेन्द्र सिंह, ने कढ़ी चावल का प्रसाद भक्तों को खिलाया, सदर बाजार बावन में योगेन्द्र सोनी, अजय सोनी, कल्लू सोनी, चुन्नू ने पूडी सब्जी प्रसाद आदि खिलाकार लोगों को तृप्त किया।जो भी भक्त भूखा प्यासा वहा पहुचा बाला जी के प्रसाद को ग्रहण करते हुआ भंडारे को छका। बाला जी की भक्ति में रमते हुए लोगों को भंडारा खिलाकार तृप्त किया,करीब चार घंटे तक उनका भंडारा चलता रहा।वही वीरम पट्टी में पप्पू सिंह, हरिनाम सिंह और उनके सहयोगियों ने भीषड गर्मी में बाला जी के भक्तों को शर्बत पिलाकर तृप्त किया।इस मौके पर पूरा बावन बाला जी मय होता दिखा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know