औरैया // शहर की तरह अब गांवों में भी कर्मचारी घर-घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करेंगे यह व्यवस्था पांच हजार से अधिक वाली ग्राम पंचायतों में लागू होगी ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखने के लिए दूसरे काम भी किए जाएंगे ग्राम पंचायतों को अपने गांवों में सफाई के बंदोबस्त अपने तरीके से करने की छूट दी गई है। घर-घर कूड़ा उठान के अलावा कूड़े के प्रबंधन के लिए क्या इंतजाम करने हैं, इसका फैसला पंचायत खुद करेंगी पहले चरण में जनपद की 20 ग्राम पंचायतें चिह्नित हुई हैं इन ग्राम पंचायतों के 28 राजस्व गांवों में आठ का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है 20 का प्रशिक्षण 22 जून को होगा स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत ग्राम पंचायतों को स्वच्छ करने की योजना है पांच हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में घरों से सीधा कूड़ा उठाने के साथ ही 12 अन्य बिंदुओं पर काम होगा इसके तहत ग्राम पंचायत में सामुदायिक वर्मी पिट, सामुदायिक कचरा स्थल, सामुदायिक प्लास्टिक बैंक, सामुदायिक इंसुुलेटर समेत अन्य अहम कार्य कराए जाएंगे पंचायतीराज के अधिकारियों का कहना है कि प्लास्टिक बैंक के जरिए गांव में फैलने वाले प्लास्टिक का कचरा खत्म होगा इसी तरह सामुदायिक इंसुलेटर के माध्यम से सेनेटरी पैड आदि नष्ट किया जाएगा हालांकि इनमें से ग्राम पंचायतों को अपनी जरूरत के मुताबिक कार्य चुनने की आजादी होगी इस काम में स्वच्छ भारत मिशन, 15 वें वित्त आयोग व मनरेगा की भी मदद ली जाएगी जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप कुमार वर्मा ने कहा कि जिले के छह ब्लॉकों की 20 ग्राम पंचायतों के 28 राजस्व गांवों का चयन किया गया है। जिसमें से आठ का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है शेष का बुधवार से प्रशिक्षण कराया जाएगा इसके बाद इन गांवों में शीघ्र ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरू किया जाएगा।
औरैया :- अब शहरों की तर्ज पर गांवों में भी घर-घर होगा कूड़ा उठान का कार्य।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know