न्यूज रणजीत जीनगर
जालोर : - राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, जालोर के द्वारा आयोजित 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर रा.उ.प्रा.वि. हनुमानशाला जालोर में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में प्राशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं की विभिन्न विषयों की प्रतियोगिताए आयोजित की गई। जिसमें छात्र / छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।
जिला संगठन आयुक्त स्काउट एम आर वर्मा ने बताया की प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राए इस प्रकार है सिलाई में प्रथम पूजा भट्, द्वितीय हीना कुमारी और तृतीय सुष्मिता कुमारी रही, कम्प्यूटर में प्रथम रविना बोराणा, द्वितीय भाविका कुमारी, तृतीय मोहम्मद रहीस रहा, ब्यूटिशियन मे प्रथम प्रगति प्रजापत, द्वितीय कोमल त्रिवेदी और तृतीय पायल कंवर रही। एकल नृत्य जूनियर में गुनगुन स्वामी प्रथम, स्वीटि दवे द्वितीय, रेणु कुमारी तृतीय सीनियर वन्दना कुमारी प्रथम, नम्रता कुमारी द्वितीय, प्राची सुधार तृतीय स्थान पर रही युगल नृत्य में निशा प्रथम, रितु द्वितीय, भूमि कुमारी तृतीय रही और समूह नृत्य में तनु एण्ड पार्टी प्रथम, कंचन एण्ड पार्टी द्वितीय, योगेश एण्ड पार्टी तृतीय स्थान पर रहे। मेहन्दी प्रतियोगिता में जशोदा कुमारी प्रथम, राजेश्वरी कुमारी द्वितीय, उषा कुमारी तृतीय स्थान पर रही।
यह प्रतियोगिताए मनोज कुमार दवे, अजयसिंह, आकाश कुमार, मिहिर पुरोहित, श्रीमती अन्जू देवी,
सुश्री पायल व सुश्री रतन सुन्देशा के नेतृत्व में आयोजित की गई स्थान प्राप्त करने वाले
छात्र - छात्राओं को कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के समापन पर पुरस्कृत किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know