भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक पन्ना में संपन्न
टीम भावना के साथ चुनाव में जुटकर ऐतिहासिक विजय हासिल करे : विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष ने पन्ना में जिला पदाधिकारियों सहित पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव समिति की बैठक ली
सांसद निवास पर आयोजित की गई चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद खजुराहो विष्णु दत्त शर्मा आज एक दिवसीय प्रवास पर पन्ना पहुंचे ,
प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों व चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित किया श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बूथ पर पार्टी का झंडा लेकर खडा होता है तब हमारी सरकार बनती है। सरकार बनाने में उन कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है, जिन्होंने बूथ स्तर पर समय देकर हमें मजबूती प्रदान की। पन्ना के कार्यकर्ताओं की प्रदेश में अलग पहचान है। आने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में हर बूथ पर टीम भावना के साथ मिलकर काम करें और पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाए।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा बूथ को फोकस करके कार्य करती है। हमारे संगठन ने बूथ जीता, चुनाव जीता का नारा कार्यकर्ताओं को दिया है। इस नारे को आगामी चुनाव में चरितार्थ कर हर बूथ पर विजय पताका लहरानी है। प्रत्येक पंचायत में हमारा सरपंच जीतना चाहिए, क्योंकि ग्राम विकास में सरपंच की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व हर गांव, गरीब, किसान और हर घर तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही है। नगरीय निकायों में अगर हमारा पार्षद और अध्यक्ष होगा और पंचायत में हमारा सरपंच होगा तो ग्रामीण और शहरीय इलाकों में हर घर तक योजनाएं पहुंचेगी।
श्री शर्मा ने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में हर कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा करें और चुनाव में जीत का इतिहास रचें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि विजय का संकल्प लें और चुनावी रण में उतरें।
बैठक में जिलाध्यक्ष श्री राम बिहारी चौरसिया ने संगठन द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जिला संगठन प्रभारी श्री योगेश ताम्रकार ने पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के बारे में बताया। इस अवसर पर जिला प्रभारी योगेश ताम्रकार जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया पवई विधायक श्री प्रहलाद लोधी पूर्व विधायक श्री गोरेलाल अहिरवार जिला महामंत्री विवेक मिश्रा राजेश वर्मा दीपेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी बृजेंद्र मिश्रा अंकुर त्रिवेदी श्री सतानंद गौतम श्री बाबू लाल यादव जय प्रकाश चतुर्वेदी श्रीमान बबलू पाठक श्री महेंद्र बागरी श्रीमान आशीष तिवारी श्रीमती उषा सोनी श्री रवि राज यादव मीडिया प्रभारी श्री दुर्गेश शिवहरे और समस्त जिला पदाधिकारी जिला कार्यकारिणी सदस्य समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महामंत्री नगर पदाधिकारी जिला कार्यसमिति सदस्य बैठक में शामिल थे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know