जौनपुर। लेखाकार की घूस लेने का वीडियो वायरल, निलंबन की संस्तुति
जौनपुर। महराजगंज ब्लाक में तैनात लेखाकार शैलेंद्र श्रीवास्तव का एक विडिओ इंटरनेट मीडिया में घूस लेने का वायरल होने के बाद प्रशासन ने निलंबन की संस्तुति शासन को दे दी गई है। बताते चले कि उक्त लेखाकार इसके पहले जिला मुख्यालय पर लेखाकार पद पर तैनात थे। इनका नवंबर में स्थानांतरण महराजगंज ब्लाक में हुआ था। कुछ दिनों से इनका एक विडिओ प्रधान से घूस लेने का इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही कई अधिकारियों के पास भी इसे भेजा गया। मामले का संज्ञान लेते हुए नवागत मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा ने लेखाकार को तत्काल प्रभाव से जिला मुख्यालय संबद्ध करने के साथ ही निलंबन की संस्तुति निदेशक आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय लखनऊ को किया है। यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। इसे लेकर प्रधान की ओर से दलील दी गई है कि वह उधार लिया हुआ पैसा लौटा रहा था। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know