चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटी के शादी के दिन उसके पिता ने अपनी गरीबी से तंग आकर घर छोड़ दिया। शादी के दिन किसी प्रकार की तैयारी भी नहीं थी। शाम को जब बारात गांव में पहुंची तब पता चला कि शादी है और वह घर पर नहीं है। बेटी और गांव की इज्जत को लेकर गांव वालों ने तत्काल व्यवस्था का जिम्मा संभाला। शाम को ही बरात के स्वागत की व्यवस्था के साथ दहेज का सामान जुटाया गया। गांव वालों ने हिंदू रीति रिवाज से धूमधाम से बेटी की शादी की। इसके साथ बरातियों की सेवा भाव में कोई कमी महसूस होने नहीं दी। ग्रामीणों मे चर्र्चा रही कि जिस बेटी की शादी के लिए पिता जीजान लगाकर कमा रहा था, उस बेटी की शादी करने से पूर्व वह घर से चला गया। मां की तीन साल पूर्व बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी। घर में अन्य कोई सदस्य नहीं था। गांव वालों के सहयोग से धूमधाम से शादी की रस्म पूरी कराई गई।
पिता ने छोड़ा घर तो ग्रामीणों ने की बेटी की धूमधाम से शादी
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know