अवर अभियंता को ईओ ने किया कार्य मुक्त

            गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों

अम्बेडकरनगर । टाण्डा नगर पालिका परिषद में कार्यरत अवर अभियंता सिविल नीतू कुमारी को आखिरकार अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव ने कार्यमुक्त कर दिया है लेकिन चर्चा है कि लाखों रुपये के भ्र्ष्टाचार में आरोपित जे.ई द्वारा कार्यमुक्त आदेश लेने से इनकार कर दिया गया है हालांकि ईओ श्री श्रीवास्तव का दावा है कि आदेश पत्र उनको व्हाट्सअप के माध्यम स्व भेज दिया गया है।आपको बताते चलेंकि टाण्डा नगर पालिका परिषद में तैनात अवर अभियंता का तबादला गत वर्ष 15 जुलाई 2021 को हुआ था लेकिन 27 जुलाई 21 को उच्च न्यायालय के आदेश पर अगले स्थानांतरण सत्र तक तबादले पर रोक लगा दिया गया था परंतु जारी स्थानान्तरण सत्र के दौरान 15 जून 2022 को प्रदेश सरकार के उप सचिव के निर्देश पर नगर निकाय की निदेशक के आदेश पर पूर्व में हुए तबादले को बहाल कर दिया गया।


उक्त तबादला आदेश के बाद भी अवर अभियंता नीतू कुमारी को कार्यमुक्त नहीं किया गया था जिसकी खबर मीडिया टीम ने प्रमुख्यता से प्रसारित किया था। उक्त खबर के प्रसारित होने के बाद जिलाधिकारी ने सख्त तेवर दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने का आदेश दिया जिसके बाद अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आर पी श्रीवास्तव ने सोमवार को कार्यमुक्ति आदेश पत्र जारी कर दिया।चर्चा है कि अवर अभियंता श्रीमती नीतू कुमारी ने उक्त कार्यमुक्ति आदेश पत्र लेने से इनकार कर दिया है। नगर पालिका ईओ श्रीवास्तव ने बताया कि जे.ई श्रीमती नीतू कुमारी को कार्यमुक्त करते हुए उनके व्हाट्सएप पर कार्यमुक्ति आदेश पत्र भेज दिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने