इमानुएल चर्च स्कूल के छात्र बिलाल अहमद सिद्दीकी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 89.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने गांव का नाम रोशन किया है।
*डाक्टर बनना चाहते हैं बिलाल अहमद सिद्दीकी*
छात्र बिलाल अहमद सिद्दीकी शिक्षक परिवार से संबंध रखते हैं। इनके पिता अब्दुर्रहमान सिद्दीकी एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। इनके पिता का सपना शिक्षक बनना था। जिन्होंने अपने सपने को साकार करते हुए शिक्षक बने, और शिक्षक बनकर समाज में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। शिक्षक अब्दुर्रहमान सिद्दीकी के बेटे बिलाल अहमद सिद्दीकी डॉक्टर बनना चाहते हैं और समाज को चिकित्सीय सेवा का लाभ देना चाहते हैं।
अलिफ जोत गांव के बिलाल अहमद सिद्दीकी ने बताया कि प्रतिदिन 6 से 7 घंटे तक उसने टाइम टेबल के साथ पढ़ाई करते हुए यह सफलता प्राप्त की है। आगे और तैयारी एवं अधिक मेहनत के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा में इससे और बेहतर परिणाम लाने की पूरी कोशिश जारी रखेंगे। वह भविष्य में डाक्टर बनना चाहते हैं। बिलाल सिद्दीकी के बेहतर अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने पर परिवार वालों ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष विक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए उत्तीर्ण सभी बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए शुभकामना दिया है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know