जौनपुर। कृषि भवन मन्दिर पर ठगों का जमावड़ा

जौनपुर। जिला मुख्यालय के पालिटेक्निक चौराहा स्थित कृषि भवन परिसर में  शिव मंदिर पर सवेरे से लेकर देर रात्रि तक दलालों और ठगों का जमावड़ा लगा रहता है। आलम यह है कि इस जमावड़ा से आए दिन तमाम लोग जो योजनाओं का लाभ लेने के लिए आते हैं अथवा युवा अपने भविष्य के लिए जददो जहद कर रहे हैं वे ऐसे तत्वों का शिकार बनते हैं और बाद में उन्हे उनके झांसे में आने का खामियाजा भुगतना पड़ता है। ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों के प्रतिष्ठित जनों द्वारा शिव मंदिर की स्थापना की गई थी जहां पर वृक्षारोपण कराकर  हैंडपंप लगाएं गएं हैं। और धार्मिक कार्यक्रम हेतु समस्त संसाधन उपलब्ध है लेकिन दलालो की वजह से शिव मंदिर ठगों का अड्डा बन गया है। आए दिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से अधिकारी व कर्मचारी बनकर सूट बूट पहन वह लग्जरी गाड़ियों से आकर मंदिर पर कब्जा जमा लेते हैं और बारी बारी करके युवाओं को बुलाकर एक 1 घंटे दो 2 घंटे की  हैं मीटिंग करते है। उस दौरान शिक्षित बेरोजगारों को सुनहरे सपने दिखाकर टोकन मनी के नाम पर गोरखधंधा चलाते हैं, जिला प्रशासन की नाक के नीचे आए दिन वाराणसी टू लखनऊ टूर के नाम पर जनपद के युवाओं का आर्थिक शोषण कई दशक से चल रहा है। यहां कभी कभार इक्का-दुक्का कोई सिपाही आता है तो उक्त लोगों से फील गुड करके अपने कार्यों की इतिश्री कर लेता है। प्रबुद्ध नागरिको ने जिला प्रशासन से मांग है कि दो सिपाही की ड्यूटी निगरानी के तौर पर शिव मंदिर पर लगाना अति आवश्यक है नहीं तो जनपद का युवा उक्त लोगों के चंगुल में फंस कर अपने भविष्य को गर्दिश का शिकार बना लेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने