उतरौला (बलरामपुर)। वुधवार को मोहम्मद युसुफ उस्मानी इ०का०उतरौला के सभागार कक्ष में तहसील के माध्यमिक शिक्षा के शासकीय, अशासकीय एवं वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम ने की।
डीआईओएस ने कहाकि सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य यूपीएमसपी की वेबसाइट आवश्यक सूचनाओं को तत्काल फीडिंग कराना सुनिश्चित करें। सभी विद्यालय वेबसाइट बनवाकर वेबलिंक बोर्ड की साइट पर अपलोड करा दें। वित्तविहीन के कई विद्यालयों द्वारा यूपीएमसपी की वेबसाइट पर अभी तक सूचनाएं अपलोड न करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। सख्त निर्देश दिया गया तत्काल सूचनाएं अपडेट कराएं। डीआईओएस ने विद्यालय खुलने से पूर्व समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सभी विद्यालय बायोमैट्रिक अटेडेन्स की व्यवस्था इसी माह में कर लें।
छात्र/छात्राओं के भविष्य को बेहतर बनाने हेतु योग्य एवं प्रभावी व्यक्तियों से काउंसलिंग कराने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खान, कुमेश कुमार सरोज, संदीप गुप्ता, अतुल यादव, मोहम्मद आरिफ सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
असग़र अली
उतरौला
---
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know