पट्टा धारकों की जमीन पर बने आवास को गिराकर भू माफिया उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। चार जून से पीड़ित संपूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस व जन सुनवाई में प्रार्थना पत्र देकर जमीन पर कब्जा दिलाने की फरियाद कर रहे हैं।
गैंड़ास चौकी क्षेत्र के भैरमपुर गांव की निवासी जमुरता, रवींद्र कुमार व बिकलीस को सरकार की तरफ से 1994 में आवासीय पट्टा मिला था। उस जमीन पर चारों तरफ पक्की दीवार उठा कर छत बनाने की तैयारी कर रहे थे। जमुरता फूस की छत बनाकर रह रही थी। चार जून की रात जेसीबी लगाकर भू माफिया ने दीवार ढहाने के साथ ईंट तक उठा ले गए। अगले दिन से पीड़ितों ने उपजिलाधिकारी, संपूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवसों मे प्रार्थना पत्र देना शुरू किया लेकिन सुनवाई हो रही।
पीड़ितों का कहना है कि भू माफिया जमीन के एवज में पैसा देकर कहीं और जाने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ितों का यह भी कहना है कि भू माफिया के साथ कुछ राजस्व कर्मी भी पार्टनर हैं इसलिए उनके साथ न्याय नहीं हो रहा है। अपने जमीनों से बेदखल किए गए पीड़ित दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। 25 जून को थाना समाधान दिवस में एक बार फिर यह मामला एसपी राजेश कुमार के संज्ञान में लाया गया है। इस संबंध में एसडीएम संतोष ओझा का कहना है कि प्रकरण उनके संज्ञान में लाया गया है। पट्टाधारकों के आरोपों की जांच के लिए तहसीलदार को निर्देश दिया गया है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know