*यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रथम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों व उनके अभिभावकों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित*
*यूपी बोर्ड परीक्षा में जनपद का रहा पूरे प्रदेश में हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में 13 वा तथा इंटरमीडिएट में 18 वा स्थान*
दिनांक - 21 जून 2022
कलेक्ट्रेट सभागार में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों एवं उनके अभिभावकों एवं विद्यालय के प्रिंसिपल को जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति सम्मानित किया गया।
हाई स्कूल की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमकुम देवी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहजौरा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रोली वर्मा, श्री जी एल यादव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयानगरा रेहरा बाजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विशाल कुमार, किसान इंटर कॉलेज सिंहमुहानी गैसड़ी तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आनंद प्रताप सिंह, सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज बलरामपुर, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र दुर्गेश कुमार पांडे, सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र रामसजन एचआर इंटर कॉलेज उतरौला, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अविनाश वर्मा बलरामपुर सिटी मोंटेसरी इंटर कॉलेज, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा साक्षी त्रिपाठी तुलसीपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल, ट्रॉफी, मोटिवेशनल बुक प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उपहार स्वरूप एक-एक पौधा देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस दौरान सभी मेधावी छात्रों के अभिभावक गण एवं विद्यालय के प्रिंसिपल को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी छात्रों ने विषम परिस्थिति एवं संसाधनों के अभाव में भी कठिन परिश्रम करते हुए जो मुकाम हासिल किया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र ऐसे ही मेहनत करते रहे एवं आगामी सभी परीक्षाओं ऐसे ही सफलता प्राप्त करें। 

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद का बेहतरीन परिणाम रहा है। हाईस्कूल परीक्षा में कुल पास प्रतिशत-88.84 के साथ जनपद का पूरे प्रदेश में 13 वा स्थान एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में पास प्रतिशत-91.17 के साथ जनपद का पूरे प्रदेश में 18वां स्थान रहा है। पूरे देवीपाटन मंडल में जनपद का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान रहा है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर एसडीएम ज्योति गौतम, डीआईओस गोविंद राम, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र, चंदन पांडे व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़
 बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने