न्यूज रणजीत जीनगर
राजसमंद :- जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में संचालित 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थीयों ने मेवाड़ के महाराणा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को याद कर जोशीला वातावरण बना दिया। जिला संगठन आयुक्त छलबिहारी शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर जो 17 मई से 25 जुन 2022 तक संचालित किया जा रहा है। इस शिविर में बालक-बालिकाओं ने महाराणा प्रताप जयंती पर मेवाड़ के महाराणा प्रताप को माल्यार्पण कर अपने मस्तिष्क पटल पर एक वीर बहादुर योद्धा की छवि को आत्मसात किया ।

शिविर संचालक धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद एवं स्थानीय संघ राजसमंद द्वारा आयोजित इस शिविर में महाराणा प्रताप के जन्मदिवस पर उनको याद करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिविरार्थियों के बीच बहुत ही शानदार आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वि.प्र.नारी विकास फोरम राजसमंद की प्रभारी एवं वरिष्ठ गाइडर मधुलता व्यास थी कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि हिमालय वुड वेज प्राप्त वरिष्ठ गाइडर उर्मिला पुरोहित थी। सर्वप्रथम • अतिथियों को प्रसादी ईकलाई से शिविर संचालक धर्मेन्द्र गुर्जर ने भाव मिना स्वागत अभिनन्दन किया तत्पश्चात महाराणा प्रताप को अतिथियों महानुभावों द्वारा व शिविर के स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यास ने राणा धारी हुँकार सुं अकबर धुजो जाय' व विशिष्ठ अतिथि उर्मिला पुरोहित ने प्रताप अमर सा भला सेरवा, मरूधर आयो लाण "गोरा बादल जयमल पत्ता इण वीरा रा शान व शिविर के सहायक संचालक राकेश सावीहर ने "मारा नीला घोडा रा असवार मारा मेवाड़ी सरदार सुणतो ही जाजे रे" जैसी ओजस्वी एवं जोशिली कविताओं के माध्यम से बालक-बालिकाओं में जोश भर दिया व शिविर संचालक गुर्जर ने इस अवसर पर पन्नाधाय जैसी मातृशक्ति को भी याद किया जिसका त्याग एवं बलिदान अविस्मरणीय है।

शिविर के सहायक शिविर संचालक अशोक वर्मा ने बताया कि शिविर में पेन्टिंग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं को पेन्टिंग प्रशिक्षक राजेश तैलंग ने अपने मार्गदर्शन में वीर शिरोमणि मेवाड महाराणा प्रताप का ज्ञानदार चित्र बनाकर एक मिसाल पेश की। प्रशिक्षण शिविर में रोशनलाल रेगर, राजेश तैलंग, रंजना कुमावत, नीतुबाला शर्मा, स्केटिंग प्रशिक्षक दारासिंह केसर सालवी, चन्द्रशेखर पालीवाल, नेहा कुमावत, रितिका कुमावत, नीलोफर बानु, सीम्पल देवडा पुनम गुर्जर, हीना साहू व अभिषेक सेन अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने