*यातायात व्यवस्था एवं जाम को लेकर जिला प्रशासन की सारी योजनाएं धड़ाम*
*सालों बाद भी स्थिति जस की तस*
अयोध्या । छुट्टियों मंगलवार एवं शनिवार को अयोध्या धाम में लगने वाले गाड़ियों की भीड़ एवं जाम का प्रभाव अब अयोध्या की गलियों मोहल्लों पर भी दिखाई पड़ने लगा है । श्री राम मंदिर निर्माण का फैसला आने के बाद पूर्वा अनुमान के अनुसार दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ने लगी है जिससे आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जिला प्रशासन के द्वारा जो व्यवस्था की जा रही है कहीं ना कहीं सुचारू रूप से पर्याप्त नहीं है । दुकान एवं होटलों के सामने लगने वाले दोपहिया वाहनों से रोड पर जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है जिन पर पुलिस प्रशासन का कोई भी ध्यान नहीं जा रहा है । स्थानीय गाइडों के द्वारा विभिन्न गलियों में भी वाहनों की पार्किंग करा कर गर्मियों को भी ब्लॉक कर दिया जा रहा है । अगर स्थिति मैं सुधार नहीं आया तो अयोध्या धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के ऊपर अयोध्या की छवि का जो प्रभाव पड़ेगा कहीं ना कहीं लोकप्रिय सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना को धूमिल करने का प्रयास होगा ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know