अंबेडकर नगर ÷ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में सोमवार को जनपद की भाजपा महिला मोर्चा ने विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर लगा कर महिलाओं को उनके आवश्यकता से संबंधित सामानों का वितरण करवाया और स्वास्थ्य की जांच करा कर दवाओ को उपलब्ध कराया गया।
कटेहरी की स्वास्थ्य शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने ब्लाक प्रमुख अनिल वर्मा मौसम की उपस्थिति में वृक्षारोपण के उपरान्त महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के डबल इंजन की सरकार ने जनता के स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत सारे कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 3.2 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिला,18 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए,8727 जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवा उपलब्ध कराई गई।उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में देश में 15 एम्स और 800 नए मेडिकल कालेज खोले गए।
स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीर गंज में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकल सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने जनता की स्वास्थ्य और शिक्षा के कार्यक्रम को वरीयता से लिया है जिसके लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार बृहद योजना के साथ कार्य कर रही है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि महिला मोर्चा द्वारा आयोजित 9 स्वास्थ्य केन्द्रों की शिविर में 1055 और 2 आंगनवाड़ी केंद्रों में 615 महिलाओं ने भाग ले कर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।शिविर में उपस्थित महिलाओं को सिनेटरी पैड,कैल्सियम,आयरन और विटामिन की दवाएं उपलब्ध कराई गई गई।सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/आंगनवाड़ी केन्द्र कटेहरी,भीटी,मालीपुर,अकबरपुर नगर,जहांगीर गंज,बसखारी, राम नगर,टांडा,भियांव की शिविर में अधीक्षक गौतम मिश्र,कपिल देव तिवारी,अभिमन्यु अग्रहरि,सचिन आजाद पाण्डेय,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष छाया पाठक,अम्बिका जायसवाल,जिला महामंत्री अंजू पाण्डेय,सुनीता चौहान,जिला मंत्री रेखा तिवारी,वंदना तिवारी,कार्यालय प्रभारी कमलेश यादव, मण्डल अध्यक्ष उर्मिला गौड़,मंजू चौहान,प्रिया चौधरी,अर्चना पाण्डेय आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know