जौनपुर। रामघाट पर अब बिना रजिस्ट्रेशन नहीं होगी अंत्येष्टि

श्मशान घाट पहुंचकर सीआरओ ने पूछताछ कर दिया निर्देश

कहा मृतक के स्वजन को दिया जाएगा दाह संस्कार प्रमाण पत्र

जौनपुर। जिले के सबसे प्रमुख पचहटिया स्थित श्मशान रामघाट पर सोमवार से बिना रजिस्ट्रेशन शव का दाह संस्कार नहीं हो सकेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए घाट पर एक कमरे में चौबीसों घंटे एक व्यक्ति मौजूद रहेगा। जिला प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन शुल्क 50 पहले ही निर्धारित कर रखा है। इसका पालन न करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय रविवार की सुबह 11 बजे रामघाट पर धमक पड़े। दो टूक कहा कि सोमवार से बिना रजिस्ट्रेशन एक भी शव का दाह संस्कार न किया जाए। रजिस्टर में नाम व पता सहित पूरा विवरण दर्ज किया जाए। मुख्य राजस्व अधिकारी ने लकड़ी कारोबारी प्रेमचंद चौहान को बुलाकर रजिस्ट्रेशन का जिम्मा सौंपा। प्रेमचंद ने रजिस्ट्रेशन के लिए छपवाया पैड दिखाया। मुख्य राजस्व अधिकारी ने रजिस्ट्रेशन शुल्क से होने वाली आय से ही घाट की नियमित साफ-सफाई और रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति का वेतन देेने का निर्देश दिया। चेतावनी दी कि जिला प्रशासन की तरफ से घाट पर लिखे रेटलिस्ट से अधिक पैसे लेने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डोमराज राममूरत चौधरी को बुलाकर मुखाग्नि के लिए मनमाना शुल्क लिए जाने की शिकायत पर पूछताछ की। डोमराज ने अपनी व्यथा सुनाई। कहा, बहुत से लोग अधजला शव पूरा जलाने के लिए जबरन पैसे देकर छोड़कर चले जाते हैं। डोमराज ने मुखाग्नि का 250 रुपये निर्धारित शुल्क कम बताते हुए कुछ और बढ़ाने का आग्रह किया। इस पर उन्होंने विचार कर बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मौजूद लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने रामघाट पर अतिक्रमण किए दुकानदारों से कहा कि वे इससे बाज आएं, अन्यथा चालान किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने