ग्राम बबुरास में लगी चौपाल में महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

कर्नलगंज, गोण्डा । प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों जैसे छेड़छाड़, शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध, एसिड अटैक इत्यादि की रोकथाम व विद्यालय न जाने वाले बच्चों के अभिभावकों से  संपर्क कर बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने के संबंध में प्रेरित कर जागरूक करने के उद्देश्य से
चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली कर्नलगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के हल्का नंबर 4 के ग्राम पंचायत बबुरास के भयापुरवा में चौपाल लगाकर वहां उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं एवं बच्चों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें अपने अधिकारों हेतु लड़ने के लिए जागरूक किया गया। इसी के साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत  महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया एवं पीड़ित महिलाओं के सुविधा के दृष्टिगत बनाए गए "वन स्टाप सेन्टर" के सन्दर्भ में आवश्यक जानकारी दी गयी । 
साथ ही साथ साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के विषय में विशेष रूप से जानकारी दी गई। इस मौके पर आरक्षी अभय प्रताप यादव, आरक्षी अंगद कुमार, महिला आरक्षी सुमन व महिला आरक्षी प्रतिभा सिंह एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
एमपी मौर्य
कर्नलगंज

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने