एक दिवसीय भाजपा जिला कार्यसमिति का हुआ आयोजन

भाजपा का कार्यकर्ता निरंतर सेवा भाव से राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करता है : शेष नारायन मिश्रा

भाजपा निरंतर अच्छे उद्देश्य के लिए करती रहती है कार्य : त्रयंबक तिवारी 

बलरामपुर । भारतीय जनता पार्टी जनपद बलरामपुर की एक दिवसीय जिला कार्यसमिति एमडीएस रिसार्ट तुलसीपुर में सम्पन्न हुई।जिला कार्यसमिति के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नरायन मिश्रा, विशिष्ट अतिथि त्रयंबक तिवारी रहे। कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने पिछली बैठक मे प्रस्तावित कार्यों को सभी के समक्ष रखा साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा सभी वर्गों के लिए किये जा रहे विकास के कार्यों, गरीब कल्याण, आयुष्मान योजना, फ्री राशन, किसान सम्मान निधि  सड़क , सुरक्षा, स्वास्थ्य कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दशकों से लंबित समस्याओं का समाधान किया गया है। बैठक में प्रस्तुत राजनीतिक प्रस्ताव पर उपस्थित  सदस्यों ने हाथ उठाकर समर्थन किया । मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नरायन मिश्रा ने आगामी कार्यक्रमों और अभियानों पर चर्चा करते हुए समापन सत्र को संबोधित किया और कहा कि भाजपा एक परिवार है जिसके कार्यकर्ता सेवा भाव से निरंतर राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करते रहते हैं। उन्होंने विपक्षी पार्टियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अंहकार किसी का नहीं चलता जिन्होंने अंहकार किया वो आज कहा से कहा पहुंच गए ये आप सभी के समक्ष है भाजपा में कौन प्रधानमंत्री होगा कौन राष्ट्रीय अध्यक्ष होगा ये कार्यकर्त्ताओं द्वारा सामूहिक निर्णय से होता है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अभूतपूर्व कार्य किए गए जिसका आकलन करना विपक्षी दलों के असंभव है हमारे पास नीति के साथ नीयत भी है जो अन्य दलों के पास नहीं है। उन्होंने सभी से वृक्षारोपण करने और लगाये गये वृक्षों की रक्षा करने को कहा। जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी ने राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि अखिल भारतीय जनसंघ ने अपनी अलग पहचान बनाई, पं दीन दयाल उपाध्याय ने 1952 से 1967 तक पूरे देश में जनसंघ की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि हमने रामपुर और आजमगढ़ के उपचुनाव में जो जीत हासिल की वो पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं और जनकल्याणकारी योजनाओं का नतीजा है।  उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए हमें आने वाली जो चुनौतियां हैं उनसे निपटना है भाजपा निरंतर एक उद्देश्य के लिए कार्य करती है हमें आने वाले कल के लिए कार्य करना है। पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा किपार्टी संगठन और कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है पार्टी आज जिस मुकाम पर खड़ी उसमें आप सभी कार्यकर्ताओं का योगदान है, सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि आप सभी पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं आप सभी को निरंतर पार्टी के कार्यक्रमों और जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुचाना चाहिए। पूर्व विधायक गैंसड़ी शैलेष कुमार सिंह शैलू' ने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों से हमें लड़ना है और आगे बढ़ना है । तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कार्यसमिति में आये हुए मुख्य अतिथियों व सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नरायन मिश्रा, जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के साथ साथ,  जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, अनूप चंद्र गुप्ता, अजय सिंह पिंकू, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, पूर्व विधायक गैंसड़ी शैलेष कुमार सिंह शैलू' सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों की उपस्थिति रही।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने