मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। 'विश्व रक्तदाता दिवस' व 'स्वास्थ्य शिविर' का लोगों ने उठाया लाभ
मुख्य रूप से विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वास्थ्य सलाहकार सुधाकर दुबे ने विद्यार्थियों से स्वास्थ्य परिचर्चा किया
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय नगर में मंगलवार को विश्व रक्तदाता दिवस जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, जिसमें काफी संख्या में विद्यार्थियों व लोगों के साथ हुई स्वास्थ्य परिचर्चा। हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट व नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर द्वारा चलाए जा रहे संचारी रोगों के रोकथाम व नियंत्रण हेतु जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मुंगराबादशाहपुर नगर के जंघई रोड स्थित गुरुकुल विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
जिसमें मुख्य रूप से 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस पर लगभग दो सौ से अधिक विद्यार्थियों के साथ स्वास्थ्य सलाहकार सुधाकर दुबे ने स्वास्थ्य परिचर्चा किया। वहीं बदलते हुए मौसम को ध्यान में रखते हुए, साहबगंज वार्ड में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1:00 तक " नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर" का आयोजन हुआ। जिसमें 200 से अधिक लोग जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा बने एवं वार्ड के नागरिकों ने नि:शुल्क जांच जैसे बीपी, वजन, SPO2 जांच का लाभ उठाया। ट्रस्ट के प्रबंधक व स्वास्थ्य सलाहकार सुधाकर दुबे ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर यह बताया कि रक्तदान करना सेहत के लिए अच्छा होता है इसलिए रक्तदान अवश्य करें। इस अवसर पर साहबगंज तृतीय वार्ड के निवासी शामिल हुए। साथ ही साथ वार्ड की सभासद रंजना देवी, शिवम दुबे,विहिप नेता विश्वम्भर दुबे, मीडिया साथी सूरज विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know