मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। नालियों की सफाई न होने से नाली का गंदा पानी सड़क पर जमा
मुख्य बाजार में आवागमन करने वाले राहगीर हो रहे परेशान
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के सराय रुस्तम सिनेमा गली में स्थित नालियों की साफ सफाई न होने से नाली का गंदा पानी सड़क पर जमा हो गया है जिससे मुख्य बाजार में आने जाने वाले राहगीरों को खासी परेशानी होती है। सराय रुस्तम के निवासियों व दुकानदारों ने बताया कि सालों पहले नाली निर्माण हुआ था जो कई महीनों से ग्राम प्रधान द्वारा नाली की साफ सफाई न होने से कुछ दिन पहले हुई बारिश का पानी सड़क मार्ग पर जमा हो गया है। उन्होंने कहा कि नालियों की साफ सफाई कई महीनों से नहीं किया गया है और उसमें कूड़ा करकट जमा हो गया है और नालियों की पानी निकासी नहीं हो पा रहा है। जिससे हुई बारिश से नाली का गंदा पानी सड़क पर जमा हो गया है जिसके कारण अब बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है। उपस्थित लोगों ने बताया कि यह सड़क मार्ग नगर के मुख्य बाजार में आने जाने का मुख्य मार्ग है जिससे प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। लोगों को नाली के गंदे पानी में से होकर गुजरने को मजबूर हैं और उन्होंने बताया कि जब हम इसकी शिकायत ग्राम प्रधान पप्पू से करते हैं तो वो बोलते हैं कि यह नगर पालिका में आता है और नगर पालिका में जाने पर कहते हैं कि यह हमारे कार्य क्षेत्र में नहीं हैं। हम लोगों बहुत परेशान हैं और ऊपर से अब बारिश का मौसम भी आ गया है जिससे और भी परेशानियां बढ़ जाएंगी। लोगों ने जिलाधिकारी से इस समस्या से निजात दिलाने में और ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know