जौनपुर। तीन अंतरप्रांतीय शातिर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में घूमकर लोगों को आभूषण और नोट दोगुना करने का झांसा देकर ठगने वाले तीन अंतरप्रांतीय ठगों को गिरफ्तार किया है। तीनों पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय हमराहियों के साथ गुरुवार को संदिग्ध व वांछित अपराधियों की तलाश में निकले थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि लोगों को रुपये दोगुना करने व सोने की कील की जगह नकली कील देकर ठगी करने वाले तीन व्यक्ति मुड़ैला-कोड़िया संपर्क मार्ग पर किसी को ठगने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने तत्परता से पहुंचकर बाइक सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में संजय निवासी मंदिर तला थाना सांगर, साजिद हुसैन मुल्ला निवासी शंकरपुर व मोतिया रहमान मुल्ला निवासी बेड़ जमालपुर थाना ढोला हाट जिला दक्षिण चौबीस परगना पश्चिम बंगाल हैं। तीनों के पास से नोट के आकार की दस कागज की गड्डी, आठ बंद लिफाफे में कागज की गड्डी, तीन पारदर्शी पन्नी और दो डिब्बों में हू-ब-हू सोने जैसी नकली कील व बाइक बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामद करने वाली टीम में एसआइ शिव प्रकाश वर्मा, हेड कांस्टेबल दिवाकर प्रसाद, अनुज प्रताप सिंह, अनिल सिंह कांस्टेबल विनोद कुमार प्रजापति, संतोष तिवारी, मुचकुंद यादव व भरत यादव रहे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि व घूम-घूमकर लोगों को धन दोगुना करने और सोने की कील लेकर नकली कील देकर ठगते हैं। धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know