राम नगरी में परिक्रमा मार्ग पर विकास कार्य तेजी से हो रहा प्रारंभ ..
रामनगरी में परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर यह है कि पंचकोसी पर चलने के लिए अब उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। परिक्रमा मार्ग पर प्रकाश से लेकर शौचालय, विश्राम स्थल सहित अन्य कई सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। इसके लिए पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का पूरा कायाकल्प होगा। इस विकास कार्य में अयोध्या विकास प्राधिकरण लगभग 17 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च का करेगा। अयोध्या में पंचकोसी वह चौदह कोसी का महत्व प्राचीन काल से ही है और साधु संत और श्रद्धालु हर साल इस परिक्रमा को करते हैं ।यह परिक्रमा सनातन धर्म में हिन्दू आदिकाल से करता चला आ रहा है और इसका धार्मिक महत्व भी रहा है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में यह पूरी तरह से अव्यवस्थित हो चुका है जिसके चलते परिक्रमा करने वालों को यहां खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उत्तर प्रदेश सरकार ने राम नगरी में हर साल होने वाले परिक्रमा को लेकर बाहर से आये साधु संत व श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए परिक्रमा मार्ग एवं इस पर पड़ने वाले धार्मिक स्थलों का सुंदरीकरण करने और इसके साथ-साथ मार्ग पर कई अन्य योजनाओं के तहत विकास कार्य कराया जाएगा। जुलाई माह के अंत में इस योजना पर कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है, जो एक वर्ष में पूर्ण होगा। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग 15 किलोमीटर लंबा है। मार्ग पर पड़ने वाले सभी चौराहों को भी विकसित करने का प्रविधान किया गया है। जैसे जालपा मंदिर, मणि पर्वत, मौनी बाबा आश्रम, दशरथ कुंड आदि । इसके अलावा जनसुविधाओं को देखते हुए चौराहों के निकट खाली पड़ी भूमि पर योजनाएं विकसित की जाएंगी। ज्यादातर विकास कार्य मंदिरों के निकट कराये जाएंगे। इसके लिए 12 स्थान भी चिह्नित किए जा चुके हैं। इन स्थलों पर शौचालय एवं विश्राम स्थल बनाए जाएंगे। जगह-जगह पर बैठने के लिए बेंच, इसके अलावा लैंडस्केपिग एवं लाइट के लिए सड़क के किनारे बिजली के खंभे भी लगवाये जायेगे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know