*विद्युत करंट की चपेट में आने से मां बेटे की दर्दनाक मौत*
*धरी रह गई नये मकान में रहने की हसरतें*
मिल्कीपुर , अयोध्या
नये घर मे रहने की हसरतें पूरी होने से पहले पंखे मे उतरे विद्युत करंट की चपेट में आ आए अपने 60 वर्षीय बेटे को बचाने पहुंची 85 वर्षीय वृद्ध मां सहित बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी के बाद समूचे गांव में सनसनी फैल गई और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। उधर घटना की सूचना मिलते ही खंडासा थाने के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मां बेटे का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। हालांकि परिजनों एवं ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने पंचायत नामा कराने के उपरांत मां बेटे के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खंडासा थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव निवासी खदेरू पुत्र रामजस अपने नए मकान का निर्माण करवा रहे था। उन्होंने निर्माणाधीन मकान के पास रात में सोते समय फर्राटा पंखा लगाया गया था। बुधवार सुबह करीब 8 बजे खदेरू जब पंखे को हटाने लगा तभी उसमें उतरे विद्युत करंट की चपेट में आकर पंखे के साथ ही चिपक कर जमीन पर गिर पड़ा थोड़ी दूर खड़ी उसकी मां जब तक कुछ समझ पाती पहले ही वह दौड़ कर खदेरू के पास पहुंच गई और विद्युत करंट की चपेट में आए अपने बेटे को पंखे से अलग करने के चक्कर में जैसे ही बेटे को हाथ लगाया, वह भी करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी भी दर्दनाक मौत हो गई। उनका शरीर पूरी तरह से झुलस चुका था। परिवारीजनों के मौके पर पहुंचने के बाद हादसे की जानकारी हुई घटना के बाद समूचे गांव में कोहराम मच गया और हर कोई मां बेटे की एक साथ हुई मौत पर हतप्रभ रह गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाह रहे हैं। वहीं बिजली विभाग के अभियंता संतोष कुमार से जब इस मामले में जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि संबंधित जेई को भेजकर मामले की जांच करवाएंगे। फिलहाल घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know