औरैया // दिबियापुर में महिला सिपाही पर फब्तियां कसना, अभद्र व्यवहार करने एवं फोटो खींचने पर मोबाइल छीनना झांसी में तैनात सिपाही एवं उसके साथियों को महँगा पड़ा सोमवार देर रात तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई मंगलवार सुबह तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है महिला सिपाही ने तहरीर में बताया कि 20 जून को भारत बंद शांति व्यवस्था के तहत वह गुंजन चौराहे पर ड्यूटी कर रही थी इसी दौरान वह दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर जा रही थी फफूंद चौराहे के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक भद्दे कमेंट करने लगे जब उसने युवकों की फोटो खींचने का प्रयास किया तो आरोपी मोबाइल छीनकर भागे फफूंद चौराहे पर तैनात फोर्स ने तीनों को पकड़ लिया तीनों पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अमित कुमार, करन उर्फ पुष्पेंद्र निवासी बहादुरपुर सहार एवं विजय कुमार निवासी गड़रियन पुरवा फफूंद बताया। पुलिस पूछताछ में अमित ने खुद को झांसी में यूपी 112 का सिपाही बताया है सोमवार देर रात SP अभिषेक वर्मा ने भी आरोपियों से पूछताछ की मंगलवार की सुबह तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा का कहना है कि महिला सिपाही से छीना गया मोबाइल बरामद हो गया है।
औरैया :- महिला सिपाही से अभद्र व्यवहार के चलते एक सिपाही सहित तीन को गिरफतार कर भेजा गया जेल।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know