अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर द्वारा अग्निपथ योजना को लेकर जन जागरण अभियान चलाया गया, जिसमें एमएलके पीजी कॉलेज में एनसीसी तथा सेना की तैयारी करने वाले युवाओं से वार्ता की गई।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह ने बताया 'अग्निपथ' योजना की घोषणा के बाद जिस प्रकार से हिंसक तथा अराजक विरोध हुआ, वह बेहद निंदनीय है। युवाओं की चिंता का निवारण सरकार से बातचीत कर किया जा सकता है, परंतु हिंसा उत्थान का मार्ग नहीं हो सकता है। युवाओं की आशाओं को हिंसा के अवैध पथ पर मोड़ने के कुत्सित प्रयासों को रोकने के लिए विभिन्न स्तरों से स्वस्थ प्रयास किया जाना अपेक्षित है।
नगर मंत्री शिवम ने कहा देश की आंतरिक सुरक्षा के कूटनीतिक विषय में तीनों सेनाओं के नेतृत्व द्वारा वर्तमान समय की सामरिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर लिए गए निर्णय पर विभिन्न राजनैतिक समूहों द्वारा बिना सोचे समझे की गई अनपेक्षित टिप्पणियों से अग्निपथ भर्ती योजना के देशहित में भावी उद्देश्यों की हानि हुई है, जो कि अत्यंत चिंताजनक तथा दुर्भाग्यपूर्ण है।
संवाद में विभाग सह संयोजक जयशंकर, एमएलके पीजी कॉलेज अध्यक्ष अंकित तिवारी,हिमांशु चौहान,विजय,असद,शिव शंकर,अवनीश,रोहन आदि लोग मौजूद रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know