‘‘काल-प्रेरणा’’ पुस्तक के लिए प्रमुख सचिव ने डीएम दिनेश चन्द्र को दी बधाई

बहराइच 05 जून। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘काल-प्रेरणा’’ की सराहना करते हुए शानदार साहित्यिक कृति के लिये हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना सन्देश में श्री मिश्र ने लिखा है कि पुस्तक में कोरोना काल की भयावह परिस्थितियों की अनुभूति के क्रम में समसामयिक विषयों को केन्द्र बिन्दु मानकर विभिन्न विषयों पर अतीत के कालजयी पात्रों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता का वर्णन करते लेख, अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं हृदयस्पर्शी हैं। उन्होंने अपने सन्देश में इस बात का भी उल्लेख किया है कि साहित्यकार आम लोगों के दुःख-दर्द के प्रति अत्यंत संवेदनशील होते हैं। इसलिये जब एक अधिकारी साहित्यकार होता है, तो वह आम जनता के दुःख-दर्द को अच्छी तरह से समझ सकता है और उसे दूर करने का प्रयास भी करता है।
श्री मिश्र ने लिखा कि किसी भी अधिकारी के लिये शासकीय सेवा में अनवरत व्यस्त रहने के कारण साहित्य के लिये समय निकालना बेहद मुश्किल होता है। लेखक द्वारा काल-प्रेरणा पुस्तक में गाँव से लेकर महानगरों तक माँ से लेकर मातृभूमि तक, अर्दली से लेकर अधिकारी तक, आम अवाम से लेकर सरकार तक और व्यस्टि से लेकर समस्टि तक को एक पुस्तक में समेटने का जो प्रयास किया गया है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि उन्हे आशा है कि यह पुस्तक पाठकों विशेषकर युवा पीढ़ी में अपनी संस्कृति और इतिहास के बारे में नई चेतना पैदा करेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने