काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही में आज दिनांक 18 जून 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत *प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें* विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक, ज्ञानपुर, भदोही रहे। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान मन में असुरक्षा की भावना आती है, सफलता मिलेगी या नहीं मिलेगी। जब संघर्ष करते हुए लंबा समय व्यतीत हो जाता है तो निराशा की भावना भी आती है। परंतु ऐसे समय में हताश और निराश नहीं होना है बल्कि दृढ़ निश्चय रखते हुए लक्ष्य के प्रति अडिग रहना चाहिए। क्योंकि सफलता प्राप्त करने वाले इंसान कोई महामानव नहीं होते हैं बल्कि हम आप में से ही होते हैं। बस आवश्यकता होती है दृढ़ संकल्प की और सतत परिश्रम की। साथ ही उन्होंने निशुल्क कोचिंग की सुविधा देने वाली मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह योजना प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही है। जिसने शामिल होकर विद्यार्थी परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एन डोंगरे ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया । और बताया ऐसे कार्यक्रम महाविद्यालय को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने वाले होते हैं। साथ ही समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहने से विद्यार्थियों में भी उत्साह का संचार होता है। धन्यवाद ज्ञापन डॉ कामिनी वर्मा ने किया उन्होंने कहा सफलता की राह आसान नहीं होती है। बहुत संघर्ष करना पड़ता है लक्ष्य तक पहुंचने के लिए। जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए बीच में रुकना नहीं चाहिए। निरंतर प्रयास सफलता तक पहुंचाता है । कार्यक्रम में डॉक्टर श्रीप्रकाश मिश्र, डॉ विपुल कुमार, डॉ रत्नेश सोनी, डॉक्टर मोहम्मद अजहरुद्दीन, डॉ आशीष वर्मा आदि प्राध्यापक तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know