खुटहन/जौनपुर। चकरोड की पैमाइश करने गए लेखपाल और प्रधान भिड़े
खुटहन, जौनपुर। बीरीसमसुद्दीनपुर गाँव में बुधवार को रिहायशी बस्ती में चकरोड की पैमाइश करने गये लेखपाल से गांव के प्रधान भिड़ गए। लेखपाल ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि प्रधान के द्वारा उसे मारपीट कर जमीन का नक्शा फाड़ दिया गया। खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष पर मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। लेखपाल राहुल बिंद उक्त बस्ती में चकरोड की पैमाइश हेतु आकर भौगोलिक रूप से घूमकर स्थल का निरीक्षण कर रहे थे। राजभर बस्ती में 50 से अधिक परिवार लगभग 60 वर्षो से आवास बनाकर रह रहे है। इनके द्वारा चकरोड की भूमि भी कब्जा कर ली गई है। लेखपाल पैमाइश शुरू कर रहे थे कि किसी बात को लेकर ग्राम प्रधान लालबहादुर से कहासुनी शुरू हो गई। बात बढ़ते बढ़ते हाथापाई पर आ गई, मौके पर जुटे ग्रामीणो ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया। लेखपाल के द्वारा दी गयी तहरीर मे आरोप लगाया है कि प्रधान के द्वारा नक्शा फाड़ गोनिया भी तोड़ दी गई। वहीं प्रधान लालबहादुर का कहना है कि गलत पैमाइश को लेकर कहासुनी हुई थी। लेखपाल खुद नक्शा फाड़कर उन्हें फंसाने की सोच रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know