जौनपुर। आनलाइन खरीदारी में एक लाख चार हजार रुपए को ठगों ने खाते से उड़ाया

जौनपुर। पवांरा थानांतर्गत गांव भटेवरा निवासी संतोष कुमार सिंह ने आनलाइन फ्लिपकार्ट ऐप के माध्यम से कुल चार कपड़े की खरीदारी की थी। डिलिवरी मिलने पर 2 कपड़े उन्हें नहीं पसन्द थे। जिसकी खरीददारी उन्होंने निरस्त कर दिया। कम्पनी को दोनों कपड़ों की वापसी के एवज में संतोष सिंह को 2367 रुपए वापस करने थे। जिसके लिए उन्होंने फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर नम्बर 09827114905 पर काल किया। कस्टमर केयर की ओर से पैसा वापसी के लिये उनसे एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। ऐप डाउनलोड करने के पश्चात कस्टमर केयर की ओर से उनसे आनलाइन प्रोफार्मा पर गूगल पे का डिटेल पिन नंबर सहित भरवा लिया गया। संतोष सिंह के गूगल पे से उनका स्टेट बैंक शाखा बंधवा बाजार का खाता संख्या (20334494604) एवं उनकी पत्नी पद्मा सिंह का यूनियन बैंक शाखा बंधवा बाजार की खाता संख्या (415702010375432)  एटैच था। 

बाद में कस्टमर केयर की ओर से कहा गया कि पैसा पेमेंट नहीं हो पा रहा है किसी और का गूगल पे हो तो उसकी डिटेल भी भरें। उनके बगल बैठी उनकी एक करीबी जिनका खाता बैंक आफ बड़ौदा शाखा रेडीगारापुर प्रतापगढ़ खाता संख्या (57040100000657) का डिटेल भरवा लिया। 5 मिनट बाद संतोष सिंह के खाते से दो बार में क्रमशः 21471 रुपये तथा 2300 रुपए और उनकी पत्नी के खाते से दो बार में क्रमशः 69123 रुपए तथा 7512 रुपए तथा उनके परिचित के खाते से 3922 रुपये उड़ा दिये। 

इस प्रकार तीनों खाते से 104328 रुपए की ठगी मंगलवार को हुई। इस प्रकरण की तहरीर पीड़ित ने थाना पवांरा में दी। थाने की ओर से पीड़ित को साइबर सेल जौनपुर में भी जाकर शिकायत करने को कहा गया जिस पर पीड़ित ने साइबर सेल जाकर ओपी जायसवाल को भी डिटेल नोट करवाया। पीड़ित की बेटी बीमार चल रही है जिसके ईलाज के लिए पीड़ित ने पैसा इकठ्ठा कर रखा था। अब इस ठगी से वह बुरी तरह परेशान है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने