अयोध्या
मोहम्मद मोबीन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा तारुन मंडल के बने अध्यक्ष । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष निजामुद्दीन ने तारुन की ग्राम सभा नारायनपुर निवासी मो मोबिन को तारुन मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया है। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष निजामुद्दीन ने इस आशय का मनोनयन पत्र भेज कर अपेक्षा किया है कि पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए निष्ठा पूर्वक संगठन के प्रति कार्य करें और संगठन के सभी निर्देशों का पालन करें।
अयोध्या।
भरतकुंड सरोवर में स्नान करते समय युवक डूबा।गोताखोर कर रहे तलाश।अंतिम संस्कार में आया था युवक। थाना पूराकलंदर क्षेत्र का मामला।थाना तारुन के मीतनपुर का रहने वाला था युवक।
अयोध्या।
जेष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर मुसलमानों ने पेश की सौहार्द की मिसाल। शहर के रीडगंज चौराहे पर लगाया भंडारा।श्रद्धालुओं को पिलाया रुआब्जा व नींबू का शरबत।
अयोध्या।
तपस्वी छावनी के महंत सर्वेश्वर दास की तबीयत बिगड़ी।शहर के राज राजेश्वरी अस्पताल में कराया गया भर्ती।सांस लेने में हो रही दिक्कत।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know